चंडीगढ़ | बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE Exam News) की 12वीं बोर्ड परीक्षाओ का आयोजन 15 जून 2021 से किया जा सकता है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि राज्य बारहवीं बोर्ड परीक्षा 15 जून से 20जून 2021 के बीच में शुरू हो सकती है. राज्य ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी इसके बारे में सूचित किया है कि वे 15 से 20 जून 2021 के बीच कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू होंगी.
परीक्षा शुरू होने के 20 दिन पहले जारी की जाएगी डेट शीट
शिक्षा मंत्री कवर पाल ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी कोविड-19 के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है. तो उनकी परीक्षा बाद के चरण में आयोजित करवाई जाएगी. हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट, परीक्षा शुरू होने से 20 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि कुछ राज्यों ने सुझाव दिया है कि परीक्षाओं की अवधि 3 घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे कर दी जाए. हालांकि उन्होंने बाद में कहा यदि छात्र केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, तो फिर समय कम करने का कोई मतलब नहीं है.
कोरोना की वजह से परीक्षाओं को किया गया था स्थगित
हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 2021 का आयोजन 20 अप्रैल से किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया था. 1 जून को स्थिति की समीक्षा करने के बाद परीक्षा आयोजित करने पर निर्णय लिए जाने की जानकारी दी गई थी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 23 मई को 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं सहित, प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर समेत राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री आदि शामिल हुए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!