भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार द्वारा डीएलएड की परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई. बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा बोर्ड द्वारा प्रवेश वर्ष 2019 डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की रिअपीयर की परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होने वाली है.
26 जुलाई से शुरू होंगी डीएलएड की परीक्षा
इसके साथ- साथ प्रवेश वर्ष 2020 प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की रिअपीयर व नियमित परीक्षाएं और प्रवेश वर्ष 2021 की नियमित परीक्षाओं का संचालन भी 26 जुलाई से ही किया जाएगा. इन परीक्षाओं की तिथि की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेंगी. इन परीक्षाओ का आयोजन सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय में अंक सुधार की एक विषय की परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!