हरियाणा में तीसरी बार बोर्ड का पेपर लीक, परीक्षार्थी समेत 6 पर केस दर्ज; परीक्षा भी हुई रद्द

भिवानी | हरियाणा में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. बोर्ड प्रशासन की तरफ से बड़े- बड़े दावे किए गए थे कि अबकी बार नकल पर पूरी रोक रहेगी, लेकिन बोर्ड प्रशासन द्वारा नकल रोकने के दावे तार- तार होते नजर आ रहे हैं. बुधवार को सोनीपत के भावड़ परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की वजह से आज की परीक्षा भी रद्द कर दी तथा परीक्षार्थी समेत 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि बुधवार को 12वीं की हिन्दी एवं डीएलएड की हिंदी भाषा में प्रवीणता विषय की परीक्षा में नकल के 28 मामले दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Paper Leak

परीक्षार्थी ने वायरल किया पेपर

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र रावमावि, भावड़- 1 (सोनीपत) से हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने की सूचना आई थीं. इसपर रोहतक से संचालित एसटीएफ-2 उड़नदस्ते को मौके पर भेज कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. एसटीएफ- 2 के जांच करने पर पता चला कि परीक्षा केंद्र से 1 परीक्षार्थी ने पेपर को वायरल किया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पूरे स्टाफ को ड्यूटी से किया गया रिलीव

एसटीएफ- 2 नें तुरन्त प्रभाव से इस केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया. इसके अलावा, संबंधित परीक्षार्थी, केंद्र अधीक्षक, उप- केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर व पर्यवेक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. केंद्र में परीक्षा ड्यूटी दे रहें पूरे स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी से रिलीव कर दिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षाओं के लिए नए स्टाफ की व्यवस्था करने के बारे में निर्देश दिए गए.

पर्याप्त पुलिस फोर्स न होने से हुई नकल

तावडू के चंद्रावती स्कूल में नकल को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि नूंह के केवल एक स्कूल की कंप्लेंट आई है. मेरी बोर्ड के चेयरमैन से बात हुई है. उन्होंने कहा कि उस समय वहां पुलिस फोर्स पर्याप्त मात्रा में नहीं थी, इसलिए कुछ लोगों ने शरारतें की हैं. उन्होंने डीसी और एसपी से निवेदन किया है कि वहां पुलिस फोर्स पर्याप्त संख्या में ठीक टाइम पर भेजी जाए. ताज़ा जानकारी के अनुसार, कल चेयरमैन भी नूंह जिले में ही मौजूद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit