हरियाणा: पहली बार 10वीं कक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया में हुआ बदलाव, अब होगा रिजल्ट में सुधार

चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड ने पहली बार 10वीं कक्षा में मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव लाने का निर्णय लिया है. बता दे कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होंगी. इसके लिए बोर्ड की तरह पूरी तरह से अपनी तैयारी कर ली है.

School

अभ्यर्थी तनाव मुक्त दे सकेंगे परीक्षा

अब CBSE की तर्ज पर 10वीं कक्षा के अभ्यर्थियों को थ्योरी और प्रैक्टिकल मिलाकर 33 फीसदी अंक होने पर ही पास किया जाएगा जबकि पहले प्रैक्टिकल में 33 फीसदी अंक अलग से लेने होते थे. उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा में नई मूल्यांकन प्रक्रिया से 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ेगा और 10वीं कक्षा के अभ्यर्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

2 पर्यवेक्षक किए नियुक्त

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाओं में नकल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्थायी रूप से 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं और बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात की जाएगी.

बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य के 1482 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 80 हजार 533 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 20 फरवरी को बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit