भिवानी | इस साल पूरे देश भर में कोरोना महामारी के कारण 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं हुआ. शिक्षा बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को पास करने का फैसला लिया. बीते दिन गुरुवार को हरियाणा बोर्ड ने ओपन के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला समेत 6 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक लिया है.
5 अगस्त गुरुवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के ओपन बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. कोरोना महामारी के चलते सभी परीक्षार्थियों को पास किया गया है. भिवानी बोर्ड ने 27:07 के फार्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है. ओपन से 12वीं कक्षा के लिए प्रदेश से फ्रेश कैटेगरी में 27569 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया है, इनमें 19068 छात्र और 8501 छात्राएं शामिल हैं.
हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं ओपी चौटाला ने ओपन से अपनी 12वीं की परीक्षा पास कर ली है लेकिन बोर्ड द्वारा उनका रिजल्ट रोक दिया गया है. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि पूर्व सीएम को 12वीं की ओपन परीक्षा में पास किया गया है, परंतु शिक्षा बोर्ड के नियमों के मुताबिक़ चौटाला ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में अंग्रेज़ी विषय का पेपर देकर पास नहीं हुये हैं, इसलिए इनका रिजल्ट रोक लिया है. उन्होने बताया कि यूं तो अब ओपी चौटाला 10वीं व 12वीं पास हो चुके हैं, पर आगे पढ़ना चाहें तो उन्हें पहले 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देकर पास होना पड़ेगा. चौटाला ने वर्ष 2017 में नेशनल ओपन से 10वीं कक्षा पास की थी.
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ओपन के परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने के लिए 27:07 का फार्मूला रखा है. सभी नए और पूर्ण विषय के विद्यार्थियों को थ्योरी में 27 नंबर और प्रेक्टिकल में 7 नंबर प्रदान किए हैं. ऐसे में सभी परीक्षार्थी 34 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो गए हैं. वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो परीक्षार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनको परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. ऐसे सभी परीक्षार्थियों को 18 अगस्त 2021 से आरंभ हो रही परीक्षा में उसी आवेदन के आधार पर बिना शुल्क के परीक्षा में प्रविष्ट होने की अनुमति प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह 18 अगस्त 2021 की परीक्षा में निशुल्क प्रविष्ट हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!