भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा बीते दिनों 10वीं और 12वीं के लाखों विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई थी. शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के परीक्षार्थियों का रिजल्ट 30 अप्रैल को पहले ही घोषित किया जा चुका है. अब 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 27 फरवरी से २ अप्रैल तक हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 3,03,869 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे.
शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस वार्ता
इसी क्रम में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय में बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त) विद्यालय वार्षिक परीक्षा 2024 के अंकन कार्य के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करवाया जा रहा है. बोर्ड द्वारा पत्र जारी करके बताया गया कि दोपहर साढे तीन बजे बोर्ड मुख्यालय पर डॉक्टर वीपी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे.
रिजल्ट डेट की होगी घोषणा
गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव पहले ही बता चुके हैं कि शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के अंकन का कार्य जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा और प्रयास रहेगा कि 15 मई तक परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाए. आज इस बारे में ऑफिसियल डेट भी घोषित की जा सकती है.
6 हज़ार शिक्षक कर रहे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का अंकन के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा 71 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. यहां पर 6000 शिक्षकों की ड्यूटी अंकन के कार्य के लिए लगाई गई है. हर केंद्र पर 80 से 100 शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम कर रहे हैं. हर शिक्षक के जिम्मे दिन भर में 30 कॉपियों को चेक करने का काम दिया गया है. इसके अलावा हेड एग्जामिनर को भी हर दिन 30 कॉपियों को रीचेक करना होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!