चंडीगढ़ । हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में करुणा महामारी की वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 फ़ीसदी की कटौती की है. यह जानकारी हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह द्वारा साझा की गई है. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे, जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. जिसको देखते हुए छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है.
कितने छात्र देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में कक्षा दसवीं के लिए करीब 3.5 लाख और कक्षा बारहवीं के लिए करीब सवा दो लाख छात्र परीक्षा देंगे.
ऑफलाइन होगा परीक्षा का आयोजन
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया है कि इस बार बोर्ड की ओर से ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा हालांकि अभी तक बोर्ड अधिकारियों की ओर से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की गई है. उन्होंने आगे बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई है. जिसके चलते बोर्ड प्रशासन ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती की है.
हर विषय की 100 अंक की होगी परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया है कि हर विषय की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें से 80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंकों के लिए आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा. सिंह ने आगे बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में 40 अंक के वैकल्पिक प्रश्न शामिल होंगे. वही 40 अंक के लिए अति लघु, लघु उत्तरीय और निबंधात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!