हरियाणा बोर्ड: 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेट घोषित, इस दिन होंगे पेपर

भिवानी   काफी समय से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा करने के संबंध में कोई ना कोई अपडेट देता रहता था. हाल ही में देश के कई शिक्षा बोर्ड ने डेट शीट जारी की थी. हरियाणा बोर्ड भी शिक्षा विभाग से डेटशीट जारी करने की मांग कर रहा था. विद्यार्थियों को भी अपनी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि जानने में बड़ी उत्सुकता थी. अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों और अध्यापकों के इंतजार को समाप्त कर दिया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

HBSE

इस तारीख से शुरू होंगी HBSE बोर्ड परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 20 अप्रैल 2021 से आरंभ करवाने की मांग की थी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा की गई मांग पर विचार करते हुए शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 20 अप्रैल 2021 से आरंभ करने की इजाजत दे दी है. अब HBSE 10वीं और 12वीं के बोर्ड के एग्जाम 20 अप्रैल से आरंभ होंगे. शिक्षा विभाग ने HBSE बोर्ड के प्रपोजल पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से आरंभ होनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit