भिवानी | हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा (HBSE 10th Result 2022) में भिवानी की अशिमा (ईश्वरलाल पब्लिक स्कूल) ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं सुनैना दूसरे नंबर पर (प्रग्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भांड़वा, चरखी दादरी), खुशी, गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल उचाना मंडी जींद, मंजू सैनिक पब्लिक हाई स्कूल सीस्मोर, कैथल इन 3 छात्रों ने 497 अंक हासिल करके द्वितीय स्थान हासिल किया.
- अशिमा- 500 में से 499 अंक प्राप्त किए
- सुनैना – 500 में से 497 अंक प्राप्त किए
- खुशी- 500 में से 497 अंक प्राप्त किए
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.26 रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.56 रहा.
ये था पिछले साल का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट पिछले साल यानी 2020 में 64.59 फीसदी था. परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.86 प्रतिशत और लड़कों का 60.27 प्रतिशत रहा. इस हिसाब से लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले 9.59 फीसदी ज्यादा रहा.
पिछले साल के टापर
पिछले साल भी हरियाणा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके अनुसार 10वीं की छात्रा रिशिता ने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया. जबकि उमा, कल्पना, स्नेह, निकिता, मारुति दूसरे स्थान पर रही.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!