9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा बोर्ड ने घोषित की तिथियां, 9 अक्टूबर तक करें आवेदन

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा नए शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के तहत 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की गई है. दरअसल, बोर्ड द्वारा इन विद्यार्थियों के लिए इनरोलमेंट रिटर्न भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. राजकीय/ अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय जो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से स्थाई संबंधता प्राप्त हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

HBSE

25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

इस विषय में जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी पी यादव ने बताया कि इन विद्यालयों के मुखिया को राज्य के विद्यार्थियों के लिए डेढ़ सौ रुपए प्रति विद्यार्थी और बाकी राज्य के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए ₹200 एनरोलमेंट शुल्क जमा करवाना होगा. ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

इतना लगेगा विलंब शुल्क

इसके बाद, 10 से 16 अक्टूबर के दौरान ₹100 विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है. वहीं, 17 से 23 अक्टूबर के बीच ₹200, 24 से 30 अक्टूबर के बीच ₹300, तथा 31 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ₹1000 विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं. यदि किसी विद्यार्थी के विवरण में कोई त्रुटि है, तो उसे 8 से 13 नवंबर के दौरान ऑनलाइन ठीक करवाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit