HBSE Results 2023: दसवीं और बारहवीं की पेपर मार्किंग का काम लगभग पूरा, इस तारीख तक जारी होगा रिजल्ट

भिवानी, HBSE Results 2023 | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी (HBSE) द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी है और अब स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, बोर्ड भी परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग का काम लगभग अंतिम चरण में है और सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक रहा तो 15 से 20 मई के बीच रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Results

15 मई के बाद रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने मंगलवार को बताया कि बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में 6,32,071 बच्चे शामिल हुए थे. 28 मार्च को परीक्षा सम्पन्न होने के बाद 3 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग का काम जारी है और अब रिजल्ट घोषित होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि 20 मई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बोर्ड वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. स्टूडेंट्स को अब परीक्षा परिणाम के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. रिजल्ट को फाइनल टच देने की तैयारी हो चुकी है और जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit