हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के नतीजे किए घोषित, छात्र व छात्राओं का पास प्रतिशत बराबर

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) ने वर्ष 2023 की 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए है. फिलहाल, नतीजों में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है. लड़कियों और लड़के का पास प्रतिशत लगभग बराबर ही है. बस कुछ प्रतिशत का ही ही फासला है. वहीं, शहरी और ग्रामीण विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत भी एक समान है. बता दें कि लंबे समय से परीक्षार्थी नतीजे का इंतजार कर रहे थे. नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी भी काफी खुश हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

Results

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं पूरक परीक्षा का परिणाम 37.14 प्रतिशत रहा है. यह परीक्षाएं 27 जुलाई से 18 अगस्त के बीच 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं. छात्र एवं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग बराबर है यानि की इस बात ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

8वीं कक्षा पर जल्द होगा फैसला

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि शहरी और ग्रामीण विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत भी एक समान है. HTET परीक्षाएं हर साल की तरह नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाएंगी. हरियाणा बोर्ड द्वारा 8वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही इस परीक्षा पर निर्णय सरकार के फैसले के बाद लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

ऐसा रहा पूरा रिजल्ट

राज्य भर में 27 जुलाई से 18 अगस्त तक परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 37.27 लड़कों का 37.03 है. ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिशत 37.15 रहा है. शहरी क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 37.11 रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit