हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाएगी संस्कृत की परीक्षाएं

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2020 – 21 से कक्षा नौवीं व दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग 1 व 2 तथा 11वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए उत्तर मध्यमा भाग 1 व 2 की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया गया है.

HBSE

गुरुकुल में संस्कृत महाविद्यालय की आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया गया

बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो गुरुकुल,  संस्कृत महाविद्यालय कक्षा नौवीं व दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग 1 व 2 तथा 11वीं व 12वीं के लिए उत्तर मध्यमा भाग 1 और 2 की परीक्षा दिलवाना चाहते हैं. तो ऐसे गुरुकुल, संस्कृत महाविद्यालय के लिए पूर्व मध्यमा भाग 1 व 2 तथा उत्तर मध्य भाग 1 व 2 के लिए अस्थाई मान्यता सहसंबंध का शुल्क कुल ₹28000 निर्धारित किया गया है.

साथ ही उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिन गुरुकुल, संस्कृत महाविद्यालय को  शिक्षा बोर्ड से अस्थाई मान्यता सहसंबंध प्राप्त की जानी थी. उनके लिए संशोधित आवेदन फॉर्म पूर्ण रुप से भरकर शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने की निर्धारित तिथि को बढ़ाया गया है. बता दें कि यह तिथि पहले 22 जनवरी तय की गई थी. जिसे अब बढ़ाकर 1 फरवरी तक कर दिया गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसके लिए इच्छुक गुरुकुल, संस्कृत महाविद्यालय आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit