HBSE Topper List: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहाँ देखे टॉपर लिस्ट

चंडीगढ़, HBSE Topper List | आखिरकार हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल परीक्षा परिणाम 81.65 प्रतिशत रहा. छात्राओं का पास प्रतिशत 87.11 और लड़कों का पास प्रतिशत 76.43 रहा है. 47,183 अभ्यर्थी असफल रहे. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया. बोर्ड अध्यक्ष व सचिव कृष्ण कुमार ने भी सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी.

Results

पहले 3 स्थानों पर 5 लड़कियां

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तीनों संकायों में नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी की नैंसी ने 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल निर्मल धाम करनाल की छात्रा जसमीत कौर ने 497 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया. कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहांगीरपुर झज्जर, मानसी सैनी सैनी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक, हिसार की प्रिया आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी ने 496 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

2022 की तुलना में 2023 में 7% रिजल्ट कम

आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थीं जो 28 मार्च तक चली थीं. 1,475 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी. 6,32,071 परीक्षार्थी थे. पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस बार 73.18 फीसदी रहा था. 12वीं की परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट…

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2023 का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर मिलेगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा.
  • सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • परिणाम का पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit