भिवानी | हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) भिवानी ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. बता दे जिन उम्मीदवारों ने कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र भरा था वे डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 20 जुलाई से 28 जुलाई तक और सेकेंडरी परीक्षाएं 21 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी.
इस दिन आएगा एडमिट कार्ड
इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले हरियाणा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करा दिए जाएंगे. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपको बता दें कि इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी भाग लेते हैं जो एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं या फिर वे छात्र जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
कंपार्टमेंट परीक्षा में प्राप्त अंक ही माने जाएंगे अंतिम
जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं उन्हें बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे. मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक रद्द कर दिये जायेंगे. परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!