भिवानी | Haryana School Education Board (HSEB) ने Haryana Teacher Eligibility Test (TET) के परिणाम की घोषणा कर दी है. यहां हम आपको विशेष रूप से बता दें कि यह परिणाम तीनों लेवल यानी PRT,TGT और PGT परीक्षा का जारी कर दिया गया है. ऐसे में जिस भी कैंडिडेट ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और समय पर पहुंच कर परीक्षा को सही तरीके से दिया था, अब वे सभी कैंडिडेट्स HTET Result bseh org in, htetresults.com या फिर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से वहां विजिटकरने के पश्चात अपना रिज़ल्ट देख जाकर देख सकते हैं.
जारी किए गए रिजल्ट को देखने के लिए आवेदक को रोल नंबर या नाम की जरूरत पड़ सकती है. इसे डालकर ही रिजल्ट देखा जा सकता है. रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट देखना ज्यादा आसान है क्योंकि इससे आप अपने रिजल्ट को आसानी से देख सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर अगर आप नाम डाल कर रिज़ल्ट देखते है तो उस स्थिति में एक ही नाम के कई रिजल्ट दिखने लगते हैं, फिर उन सभी कैंडिडेट्स के रिज़ल्ट में से आपको अपना रिजल्ट ढूंढना पड़ता है.
जाने कैसे देख सकते हैं htet का परिणाम
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट bseh.org.in पर अपने मोबाईल या फ़िर इंटरनेट से जुड़े लैपटॉप की सहायता से पहुंचना होगा.
- ऐसे में अब अधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद, सबसे ऊपर Result के टैब पर क्लिक करना आवश्यक होगा.
- अब क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- नए खुले पेज मे लगातार फ़्लैश हो रहे HTET Result पर क्लिक करना होगा.
- अब वहां दिए गए बॉक्स में रोल नंबर या फ़िर अपना नाम डाल कर रिजल्ट सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अंत में अब वहां पर अब आपका रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. आप Haryana Teacher Eligibility Test द्वारा जारी किए गए इस परिणाम को भविष्य के लिए पीडीएफ फाइल की फार्म में भी सेव करके रख सकते हैं.
जानें कैसा रहा HTET का परिणाम
जारी किए HTET के परिणाम में विभाग की ओर से तरफ़ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार हम कह सकते हैं कि इस परीक्षा को कुल तीन लेवल मे आयोजित करवाया गया है. ऐसे में अगर आंकड़ों पर प्रकाश डाला जाए तो लेवल वन में ही सबसे ज्यादा फ़ीसदी भावी शिक्षकों ने इस परीक्षा को पास किया है.
- लेवल- 1 में 7.04 महज फिसदी भावी शिक्षक हुए पास.
- लेवल -2 में 5.15 महज फिसदी भावी शिक्षक हुए पास.
- लेवल- 3 में 4.07 महज फिसदी भावी शिक्षक हुए पास.