भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में हुआ था, जिसमें कुल 1 लाख 87 हजार 951 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में लेवल-1 (PRT) के 13.70 %, लेवल-2 (TGT) के 04.30% एवं लेवल-3 (PGT) के कुल 14.52 % अभ्यार्थी पास हुए है. आज जारी किया गया एचटेट परीक्षा का परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि लेवल-1 (PRT) की परीक्षा की पास प्रतिशत्ता 13.70 % रही, जिसमें पुरुष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 12.26 % रहा. इसी तरह लेवल-2 (TGT) की परीक्षा की कुल पास प्रतिशत्ता 04.30 % रही, जिसमें पुरुष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 05.79 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास 03.67 % रही. वहीं लेवल-3 (PGT) की कुल पास प्रतिशत्ता 14.52 रही, जिसमें से पुरूष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 16.05 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 13.80% रही.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीक से लैस हाईटेक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा सेंटरों की पल-पल की लाइव मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा रिजल्ट को अपलोड करने या किसी प्रकार की अन्य त्रुटि होने पर बोर्ड को यह परीक्षा परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!