अगर आपकी सर्टिफिकेट कट, फट या जल गई तो घबराने की जरूरत नहीं; घर बैठे मिलेगी हरियाणा बोर्ड की सर्टिफिकेट

चंडीगढ़ | हरियाणा के उन लोगों के लिए बड़ी खबर है जिनके प्रमाण पत्र कट फट या जल गए हैं. ऐसे लोग नया प्रमाण पत्र पा सकते हैं. साथ ही, जिनके प्रमाण पत्र गुम हो चुके हैं उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. हरियाणा बोर्ड ने इसके लिए भी व्यवस्था कर दी है. हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है. आइए जानते हैं हरियाणा बोर्ड में क्या कुछ कहा है…

BSEH Haryana Board

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कही ये बात

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी ने जानकारी देते हुए कहा है कि सर्टिफिकेट खो जाने, जल जाने या फट जाने की स्थिति में दोबारा मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास अपने क्षतिग्रस्त सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी होनी चाहिए. इस फोटोकॉपी के माध्यम से आप प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्राप्त करने के लिए दिए गए आधिकारिक प्रारूप को सही ढंग से भर सकेंगे. दिए गए प्रारूप को भरने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रमाण पत्र में उल्लिखित आवेदक का नाम, जन्मतिथि और माता- पिता का नाम वही होना चाहिए जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र में उल्लेखित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

दिए गए आवेदन पत्र को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की सहायता से अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी में भरें या उस स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल से भरवाएं जहां छात्र ने पढ़ाई की थी. इसे विद्यालय से प्रमाणित कराना अनिवार्य है. यदि विद्यालय बंद है तो आवेदन पत्र को उस ब्लॉक के उच्च शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है. अगर सर्टिफिकेट खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐसी स्थिति में प्रमाणित करने वाला अधिकारी आवेदक से FIR की मांग भी कर सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने और उसको देखने के बादsaralharayana.gov.in की मुख्य वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे और Apply For Services -View All Services-Search-Duplicate सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा पर क्लिक करेंगे. यहां हरियाणा परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है.
  • फैमिली आईडी के जरिए खुलने वाले इस फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाती है जो आपके आवेदन पत्र पर भी लिखी होती है.
  • फॉर्म भरने के बाद आपसे दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और फिर आप यूपीआई के माध्यम से सभी प्रमाणपत्रों के लिए अलग- अलग शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
  • इस कार्य को करने के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की ऑपरेटर आईडी या कियोस्क आईडी की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई छिपा हुआ चार्ज है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit