भिवानी । आज भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह व हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के बीच बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने निर्णय लिया कि इस बार बोर्ड द्वारा 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं OMR शीट पर नहीं ली जाएगी. अब प्रश्न-पत्र के दोनों भाग एक ही उत्तर पुस्तिका पर हल करने होंगे.
बता दें कि पहले बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि इन कक्षाओं की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा जाएगा, जिसके तहत ढाई घंटे की परीक्षा में एक भाग 40 अंक का विवरणात्मक और दूसरा भाग 40 अंक का बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र, जो OMR शीट पर लेना प्रस्तावित था. इसके अलावा दूसरा बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र परीक्षा खत्म होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को हल करने के लिए दिया जाना था.
बोर्ड के इस पैटर्न से परीक्षार्थियों को होने वाली समस्या को देखते हुए हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह से मुलाकात की. इसके बाद बोर्ड ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए संगठन की मांग पर परीक्षाओं में प्रश्न पत्र के दूसरे भाग को डेढ़ घंटा पहले परीक्षार्थियों को देने पर सहमति जताई. साथ ही OMR शीट हटाकर प्रश्न पत्र के दोनों भाग एक ही उत्तर पुस्तिका पर हल करने का निर्णय लिया.
60:40 के रेशो में होगा बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र
बता दें कि बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हों रहा है कि परीक्षा में ढाई घंटे के पेपर को दो भागों में बांटकर लिया जाएगा. खास बात यह है कि यह भाग दो प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय होगा, जिसे 60:40 के रेशो में बांटकर परीक्षार्थियों को मिलेगा. इसमें 60 % भाग एमसीक्यू और 40 % भाग में खाली स्थान, एक पंक्ति में उत्तर और सही गलत का चयन करने वाला होगा.
50 प्रतिशत से अधिक स्टॉफ की नहीं लगेगी डयूटी
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेस सचिव अजित चंदेलिया ने बताया कि बोर्ड के साथ मीटिंग में इस बात पर भी सहमति बनी है कि इस बार बोर्ड किसी भी स्कूल से 50% से अधिक स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी पर तैनात नहीं करेगा. इसमें स्टाफ के वरिष्ठ सदस्य को परीक्षा ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर को उपमंडल के अंदर व उप-केन्द्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक को खंड स्तर पर डयूटी दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!