भिवानी । बता दें कि एचबीएसई ने NMMS परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है और यह परीक्षा कुछ दिनों में ही आरंभ होने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी 20 मार्च, 2022 (रविवार) को “नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप” (NMMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. उम्मीदवार इस परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें डाउनलोड
योग्य उम्मीदवार अपना आधार नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र (प्रवेश पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना और समझना चाहिए और उनका ध्यानपूर्वक पालन करना चाहिए, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं.
नेत्रहीन/विकलांग उम्मीदवारों के लिए भी प्रावधान
ऐसे नेत्रहीन/विकलांग उम्मीदवार जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं और उनकी विकलांगता को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र में 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रमाणित किया गया है और लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं. ऐसे परीक्षार्थी लेखक के लिए संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि लेखक के मूल और सत्यापित दस्तावेज/दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो (एक प्रमाणित) फोटो पहचान पत्र/आधार कार्ड आदि और परीक्षा स्थायी और अस्थायी पते के साथ.दो दिन पूर्व बोर्ड मुख्यालय के विशेष परीक्षा प्रकोष्ठ से लेखक की स्वीकृति सुनिश्चित की जाएगी. बोर्ड कार्यालय की स्वीकृति के बिना अभ्यर्थी के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
क्या है इस योजना का मकसद
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक योजना है. इसकी शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट रोकने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12000 रु. प्रतिवर्ष की दर से स्कॉलरशिप राशि मिलती है. यानी कि यह योजना उन छात्रों के लिए हैं जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और किसी कारण वश में है आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं वह इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!