भिवानी । हरियाणा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. हरियाणा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने की पुष्टि की हरियाणा बोर्ड की तरफ से होने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने की बताया कि हरियाणा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में छोटे कमरों 12 में व बड़े कमरों 18 में छात्र परीक्षा देंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी. बता दे कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी. आज CBSE बोर्ड दवारा 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वही 12वीं कक्षा ली परीक्षाओ को भी फ़िलहाल टाल दिया गया है. ऐसे में हरियाणा बोर्ड के बच्चो के मन भी अनेक प्र्शन उठ रहे थे जिसे आज हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने साफ किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!