भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से विद्यार्थियों की परीक्षा के अंकों से संबंधित बड़ी अपडेट आ रही है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के सीसीई के अंक लगाए जाने हैं. लेकिन सीसीई (CCE) के अंकों को लगाने के लिए कुछ मानदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होता है. परंतु कोविड-19 कोरोना महामारी की वजह से सीसीई के अंकों को लगाने के लिए अनिवार्य मानदंड पूर्ण करने में परेशानी आ रही है.
अंक लगाने के लिए अध्यापक पूर्ण रुप से स्वतंत्र
इसलिए स्कूलों के प्राध्यापक बोर्ड की कक्षाओं के सीसीई के मार्क्स लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड में कॉल कर रहे हैं. प्राध्यापकों के द्वारा सीसीई के मार्क्स भरने के लिए किए जा रहे फोन कॉल के बारे में हसला राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से बातचीत की है. Haryana Board (HBSE बोर्ड) के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड-19 कोरोनावायरस की वजह से इस साल सीसीई के मानदंड पूर्ण करना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके सीसीई के अंक लगाने के लिए अध्यापक पूर्ण रूप से स्वतंत्र है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!