HOS 2023: हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

भिवानी, HOS 2023 | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) से संबंधित “हरियाणा ओपन स्कूल” की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) परीक्षा मार्च- 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथियां तय कर दी गई हैं. अभ्यर्थी 21 अगस्त 2023 से बोर्ड की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

BSEH Haryana Board

यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो अभ्यर्थी सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय (फ्रेश श्रेणी) की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को सैकेण्डरी परीक्षा के लिए 1,150 रूपये एवं सीनियर सैकेण्डरी के लिए 1,200 रूपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

इतना देना होगा शुल्क

निर्धारित शुल्क के साथ 21 अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद, अभ्यर्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 01 से 20 अक्टूबर तक 300 रुपये के साथ 21 से 10 नवंबर तक और 1,000 रुपये के साथ 11 से 30 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संपूर्ण विषय (फ्रेश श्रेणी) की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा शुल्क देय होगा. इसके अलावा, सीनियर सेकेंडरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 200 रुपये शुल्क अलग से देय होगा.

बोर्ड प्रवक्ता ने कही ये बात

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी बताकर समय पर आवेदन न करने की स्थिति में किसी भी अभ्यर्थी को समय में छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता- पिता या भाई- बहन का मोबाइल नंबर ही दर्ज कराएं. किसी कोचिंग सेंटर या साइबर कैफे मालिक का मोबाइल नंबर दर्ज न कराएं ताकि छात्र हित को देखते हुए बोर्ड अधिसूचना जारी कर सके.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

इस वेबसाइट से करें आवेदन

बोर्ड द्वारा जो भी सूचना/ निर्देश दिये जायेंगे वे सीधे अभ्यर्थियों तक पहुंच सकेंगे. उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश/ पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को दिशानिर्देशों के अनुसार, समय पर ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit