हरियाणा में इस बार प्री बोर्ड एग्जाम पास करने पर ही वार्षिक परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी

पंचकुला | वर्तमान स्थिति व पढ़ाई के प्रति हमेशा गंभीरता को बनाए रखने के लिए इस बार एक नहीं बल्कि दो बार विद्यार्थियों को प्री बोर्ड एग्जाम देने की प्रक्रिया गुजरना होगा. ऐसे में अब यह साफ कर दिया गया है कि यह परिक्षाएं जनवरी माह के बाद मार्च माह में भी आयोजित की जा सकती है. जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग नहीं लेते या फ़िर उनकी ओर से बेहतर परिणाम नहीं जाता है, उसे वार्षिक परीक्षा में बैठने के लिए लिखित रूप से कारण बताना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

School

वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों ने बेहतर रिज़ल्ट को ध्यान में रखते हुए स्कूल अध्यापकों को मार्च माह की 31 तारीख तक का समय दिया है. इस बीच अलग अलग स्कूलों में पीटीएम (PTM) की सहायता से सभी अभिभावकों को जागरूक किया जा सकता है कि प्री- बोर्ड एग्जाम में सभी स्टूडेट्स को पास होना बेहद जरूरी हो गया है. अब परीक्षा पास होने पर ही विद्यार्थी को बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

अब तक सभी टेस्ट हुए आनलाइन, किंतु बोर्ड एग्जाम देने होंगे आफलाइन मोड मे 

कोरोना महामारी की वजह से पूरे प्रदेश के स्कूल बंद रहे हैं. ऐसे में स्कूल की पढ़ाई आनलाइन माध्यम से घर बैठ कर हुई है. ऐसे में यूनिक टेस्ट, फर्स्ट व सेकेंड टर्म भी आनलाइन मोड मे आयोजित किया गया था ,किन्तु इसके बाद अब 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की प्री- बोर्ड परीक्षाओं को अब परीक्षार्थी को स्कूल में आकर आफलाइन मोड में ही देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit