हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए विशेष मर्सी चांस, इस तारीख तक करें आवेदन

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी (HBSE) ने ऐसे परीक्षार्थी जो साल 2014- 18 तक सेकेण्डरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) और साल 2019- 23 तक सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की सी.टी.पी/ फ्रेश कैटेगरी के तहत अपीयर हुए थे और उनका परीक्षा परिणाम Not Qualified रहा है अथवा उनके सभी अवसर समाप्त हो चुके हैं. ऐसे सभी परीक्षार्थियों के भविष्य के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा उन्हें फरवरी/ मार्च- 2024 में आयोजित होने वाली हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में सी.टी.पी. कैटेगरी के तहत प्रविष्ट होने के लिए विशेष मर्सी चांस देने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के स्कूली विद्यार्थियों की हुई बल्ले- बल्ले, दिसंबर में है बंपर छुट्टियां; यहाँ देखें पूरे लिस्ट

BSEH Haryana Board

इस तारीख तक करें आवेदन

बोर्ड प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी इच्छुक परीक्षार्थी एक जनवरी से 10 जनवरी, 2024 तक एकमुश्त 5 हजार रूपये परीक्षा शुल्क के साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. इन परीक्षार्थियों के पास उत्तीर्ण होने का यह सुनहरा मौका रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit