भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं देने वाले छात्रों के लिए एक बेहद ही जरूरी सूचना सामने आई है. इस बार इन छात्रों को परीक्षा के दौरान स्कूल ड्रेस पहन कर परीक्षा केंद्र पर आना होगा. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी स्कूलों के छात्रों को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को उनके स्कूल की ड्रेस पहन कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. बता दें कि इससे पहले CBSE Board की परीक्षाओं में छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू था लेकिन अब हरियाणा बोर्ड ने भी इसे लागू कर दिया है.
पहली बार प्राइवेट परीक्षा केंद्र
27 फरवरी से शुरू हो रही हरियाणा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पहली बार प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि इससे पहले हमेशा सरकारी स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. वहीं, इस बार पूरे हरियाणा में 1,476 परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होगा. शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर सुपरिटेंडेंट और सुपरवाइजर भी उसी स्कूल का होगा.
वहीं, प्राइवेट स्कूलों में CCTV कैमरों से नकल पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों में स्थापित परीक्षा केंद्र पर अधिक सुरक्षित माहौल मिलेगा. इसके साथ ही, उन्होंने छात्रों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थी वर्दी व पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!