भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रो के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. बोर्ड ने आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए तैयारी कर ली है. बता दे कि पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों की कोई परीक्षा नहीं होगी. ऐसी क्लासों के विद्यार्थियों को डायरेक्ट अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.
अप्रैल 2021 में आरंभ होगा नया एजुकेशनल सेशन
इसके साथ ही यह भी संभावना है की CBSE तर्ज पर हरियाणा बोर्ड 1 अप्रैल से नया एजुकेशनल सेशन आरंभ कर सकता है. नए सेशन में नए विद्यार्थियों का एडमिशन किया जाएगा और पुराने विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. इस सारे संदर्भ में हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के पास हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा फाइल भेजी गई है. संभावना है की जल्द ही शिक्षा मंत्री से मुहर लग आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!