एक्शन मोड में हरियाणा बोर्ड, लिए ये सख्त फैसले आप भी जानें

भिवानी । हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा इस बार परीक्षा ड्यूटी ना देने पर या फिर परीक्षा ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले टीचरों और अन्य स्टाफ के विरुद्ध कड़े निर्णय लिए गए हैं. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने विद्यार्थियों को चीटिंग करने में सहायता करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध भी कड़े नियम बनाए हैं. इसके साथ ही जो भी अध्यापक ड्यूटी के दौरान लापरवाही बताएगा, उन्हें अपनी इच्छा अनुसार तबादला नहीं मिलेगा. बल्कि उनके विरूद्ध नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

HBSE

अध्यापकों पर लगेगा जुर्माना

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इस बार परीक्षा ड्यूटी न देने वाले टीचरों पर सख्ती बरतने के लिए तैयार हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसे सुपरिटेंडेंट, सुपरवाइजर और टीचरों पर ₹5000 का जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए हैं जो प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत हैं और परीक्षा में ड्यूटी से इनकार करें. इसके साथ ही परीक्षा ड्यूटी से मना करने वाले सरकारी टीचरों के विरुद्ध नेगेटिव मार्किंग होगी अर्थात जब अध्यापकों के ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे तो ऐसे अध्यापक अपनी इच्छा अनुसार स्थानों पर ट्रांसफर नहीं करवा पाएंगे.

इस प्रकार लगाई जाएगी अध्यापकों की ड्यूटी

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में नकल को रोकने हेतु टीचरों को व्यवस्थित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के टीचरों को गवर्नमेंट स्कूलों और गवर्नमेंट स्कूलों के टीचरों को निजी स्कूलों में ड्यूटी परीक्षा ड्यूटी दी जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के जरिए जुर्माना राशि वसूल की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार परीक्षा में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 800 विद्यालयों से बोर्ड ने 40 लाख रुपये वसूले थे. आगे भी इसी प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा.

लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. 20 अप्रैल से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी. 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से और दसवीं की परीक्षा 22 अप्रैल से आरंभ होगी. इस बार करीबन 7 लाख 50 हजार विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे. परीक्षा के दौरान नकल ना हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit