जींद | कहते हैं खुद पर भरोसे से बड़ी इस दुनिया में कोई चीज नहीं है और इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है हरियाणा के जींद जिलें की रहने वाली एक बेटी ने, जिसने अपनी जिद से वो मुकाम हासिल कर लिया जिसकी हर किसी को उम्मीद नहीं होती है. बेटी ने इस कदर आत्मविश्वास दिखाया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड को अपना फैसला बदलने पर मजबूर होना पड़ा. अब यह बेटी हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट में दसवीं कक्षा की टॉपर बन गई है.
जींद जिलें के उचाना मंडी की यह बेटी खुशी जैन हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर हरियाणा में टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो गई है. बता दें कि बोर्ड द्वारा जब रिजल्ट जारी किया गया था तब खुशी के 497 अंक थे लेकिन बेटी इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थी और उसने पुनर्मूल्यांकन का फैसला लिया.
खुशी जैन ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि सामाजिक विज्ञान सब्जेक्ट में उनके पूरे 100 नंबर आने चाहिए थे जबकि बोर्ड द्वारा उन्हें 92 अंक ही दिए गए थे. अब रिजल्ट संशोधन के बाद बोर्ड ने उन्हें सामाजिक विज्ञान में 100 के 100 नंबर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स और विज्ञान विषय में पहले ही शत प्रतिशत अंक थे. हिंदी में 97 और सामाजिक विज्ञान में 92 अंक थे.
खुशी जैन ने बताया कि फिलहाल वह जींद के आधारशिला पब्लिक स्कूल से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. उनका एडमिशन, फीस और यातायात सुविधा सब स्कूल की तरफ से निशुल्क उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान कभी ट्यूशन नहीं लिया. अब उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!