हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में स्थित गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) से पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि यूनिवर्सिटी में इस वर्ष से कई नए अकेडमिक कोर्सों की शुरुआत होने जा रही है. ये सभी अकेडमिक कोर्स वर्तमान समय की मांग के अनुरूप और रोजगार दिलाने में मददगार साबित होंगे.
कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा कि एकेडमिक प्रोग्राम्स नियमित तथा दुरस्त शिक्षा दोनों ही माध्यम से शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए विश्वविद्यालय में आधारभूत ढांचे को और अधिक मजबूत किया जाएगा.
विश्वविद्यालय में यह होंगे नए कोर्स
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी सत्र से पांच वर्षीय बीकॉम- एमकॉम इंटेग्रेटिड, पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए इंटेग्रेटिड, बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साईंस, बीएएलएलबी, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, एमएससी जियोग्राफी, पांच वर्षीय बीए-एमएससी जियोग्राफी इंटेग्रेटिड, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीक्स तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी नए एकेडमिक प्रोग्राम्स आरंभ किए जाएंगे.
डिस्टेंस के नए कोर्स होंगे शुरू
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कई नए ऑनलाइन एकेडमिक प्रोग्राम्स आरंभ किए जा रहे हैं. इनमें एमबीए जनरल, एमकॉम, एमए मास कम्युनिकेशन, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एमए हिंदी तथा डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साईंस शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!