हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में विभिन्न गांवों के किसानों के लिए होली पर्व पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फसल मुआवजा राशि को लेकर लंबे समय से धरना- प्रदर्शन कर रहे किसानों की आखिरकार प्रशासन और सरकार ने सुध ली है. जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया के साथ हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 72 गांवों के किसानों के बैंक अकाउंट में फसल बीमा क्लेम के 105 करोड़ रूपए डाल दिए गए हैं.
20 दिन में पहुंचेगी राशि
अधिकारियों ने बताया कि लगभग 90% किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर हो चुकी है. जिन गांवों के किसानों के खातों में अभी तक यह राशि नहीं पहुंची है, वो नोट करवाएं ताकि इन्हें भी जल्द से जल्द भुगतान किया जा सकें. खरीफ 2022 के मुआवजे के 47 करोड़ रुपये आए हुए हैं, जो 20 दिनों में किसानों के खातों में डाल दिए जाएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि 2022 से सीएससी से बीमा क्लेम की 39 हजार पॉलिसी रिजेक्ट हो गई थी. बाद में लगभग सभी को अनुमति मिल गई थी. अब लगभग 8 हजार पॉलिसी बाकी हैं. यह भी ठीक करके पैसे जल्दी डाल दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 2023 में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबा दर्ज करवाया था उनके पैसे जल्द किसानों के खातों में डाल दिए जाएंगे.
अप्रैल में मिलेगा मुआवजा
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि बाजरा भावांतर के 66 करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं, साल 2023 का गुलाबी सुंडी के खराबे के 59 करोड़ रुपये किसानों के खाते में अप्रैल महीने में डाल दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!