हिसार । हिसार में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया है. आदमपुर के उत्सव गार्डन के नजदीक एक भयंकर सड़क दुर्घटना में बुलेट बाइक सवार 3 नौजवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. तीनों युवकों को घायल अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था. वहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया और मृत शरीरों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया.
तीनों नौजवान अग्रोहा से आदमपुर की ओर बुलेट बाइक पर जा रहे थे. बाइक की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई और तीनों नौजवान सड़क पर जा गिरे और तीनों नौजवानों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया.
अज्ञात वाहन ने मारी पीछे से टक्कर
देरी हो जाने की वजह से अब तीनों शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा. जानकारी के मुताबिक रविवार को आदमपुर स्थित शिव कॉलोनी के रहने वाले पंकज, रानी बाग के रहने वाले रज्जाक और प्रदीप बुलेट बाइक पर सवार होकर अग्रोहा से आदमपुर की ओर जा रहे थे. जब वे मार्ग में कोहली के नजदीक स्थित मैरिज पैलेस के पास पहुंचे तो उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों घायल युवकों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया. वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही तीनों युवकों की मृत्यु की खबर आदमपुर के निवासियों को पता चली तो पूरे क्षेत्र में शोक फैल गया. आदमपुर पुलिस खबर मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई और घटना की जांच आरंभ कर दी है.
वित्त मंत्री का भांजा था एक युवक
जानकारी के अनुसार तीनों नौजवान बहुत गहरे दोस्त थे. तीनों ही युवक अपने अपने परिवार में इकलौते बेटे थे. तीनों युवकों में से एक युवक को वित्त मंत्री संपत सिंह का भांजा भी बताया जा रहा है. मृतक 32 वर्षीय प्रदीप पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह के बहनोई सतबीर बेनीवाल के भाई राजेंद्र का बेटा है. प्रदीप पीटीआई पोस्ट पर था. प्रदीप का 3 वर्ष का एक बेटा भी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!