हिसार । इस समय एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है. हिसार के कैंप चौक पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने साइकिल पर जा रहे लड़के को कुचल दिया. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि साइकिल सवार लड़का उछल कर काफी दूर जा गिरा और उसका सर एक बिजली के खंभे से टकरा कर फट गया. इस दर्दनाक एक्सीडेंट में उस लड़के की मौत हो गई. इस तेज रफ्तार गाड़ी ने ना केवल इस छोटी सी उम्र के लड़के को मार डाला बल्कि सुखदा हॉस्पिटल के सामने एक महिला को भी उड़ा दिया.
लड़का रोड के साइड में कर रहा था किसी का इंतजार
कैंप चौक पर एक 14 साल के बच्चे, जो कि एक बॉक्सर था, बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने जाता था, बॉक्सर बनने के सपने देख रहा था, को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ा दिया. यह लड़का रोड़ के साइड पर खड़ा होकर अपने किसी दोस्त का इंतजार कर रहा था और एक गाड़ी आती है और उसे उड़ा कर चली जाती है. तेज़ रफ़्तार गाड़ी लड़के को बुरी तरह से कुचल देती है और लड़के का सर जाकर बिजली के खम्बे में लगता है और उसका सर फट जाता है. इतनी दर्दनाक मौत एक मासूम से लड़के के नाम लिख दी जाती है. लड़के के पिता की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं. लड़के का पिता सिर्फ एक ही बात कह रहे है कि सब कुछ लुट गया. लड़के की माता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
इससे पहले सुखदा हॉस्पिटल के सामने एक महिला को उड़ाया
कार चालक ने इस साइकिल सवार लड़के को कुचलने से पहले सुखदा हॉस्पिटल के सामने डीसी कॉलोनी की एक महिला को भी कुचल दिया. यह तेज रफ्तार गाड़ी सवार नशे में था. दो-दो लोगों को मौत के घाट उतार कर यह गाड़ी वाला निकल गया, फरार हो गया. सीसीटीवी कैमरा में भी गाड़ी वाले की शक्ल नहीं दिखाई दी.
परिवार वालों को नहीं है पुलिस पर विश्वास
पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की है. कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर गाड़ी चालक पकड़ा जाता है तो उसे अग्रिम जमानत भी मिल सकती है, यह कैसा कानून है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!