आदमपुर उपचुनाव के लिए AAP पार्टी ने मारी बाजी, सबसे पहले घोषित किया प्रत्याशी का नाम

हिसार, Adampur ByElection | हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन आदमपुर उपचुनाव की जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, ये फैसला आदमपुर हल्के की जनता 3 नवंबर को करेगी. इस दिन आदमपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 6 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बाजी मारते हुए सबसे पहले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Satender Singh AAP

आदमपुर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुए सतेन्द्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी के हरियाणा प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने इस बात का ऐलान किया है. पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके नाम की घोषणा करने हिसार आने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर उनका दौरा कैंसिल हो गया.

मीडिया से बातचीत करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने आदमपुर उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी को लेकर सर्वे करवाया था जिसमें सतेन्द्र सिंह के नाम पर सबकी सहमति बनी है. इसके बाद पार्टी ने फैसला लिया है कि सतेन्द्र सिंह आम आदमी पार्टी की ओर से आदमपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी होंगे. बता दें कि सतेन्द्र सिंह साल 2014 में कांग्रेस पार्टी की ओर से आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे थे और वह 10 हजार से अधिक वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहें थे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इसके बाद, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन हाल ही में उन्होंने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. सतेन्द्र सिंह हिसार ज़िले के गांव न्योली कलां के रहने वाले हैं और हरियाणा गैस एजेंसी एसोसिएशन के प्रधान भी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी स्कूल मर्ज, शिक्षा व भ्रष्टाचार के मुद्दों को जोरों शोरों से उठाते हुए आदमपुर उपचुनाव के चुनावी रण में उतर चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit