हिसार सेना भर्ती में बड़ा बदलाव, उम्मीदवारों को अब इस तरह मिलेगा प्रवेश पत्र

नारनौल | सेना भर्ती के लिए जिन सभी युवाओं ने हाल ही में आवेदन किया था उन सभी इच्छुक उम्मीदवारो का प्रवेश पत्र उनकी मेल आईडी पर थोड़े दिनों के भीतर डाल दिया जाएगा. इसके बाद सभी उम्मीदवारो को अपने प्रवेश -पत्र दी हुई तारीख व समय पर हिसार मिलिट्री स्टेशन में भर्ती प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना आवश्यक होगा. यह खुली भर्ती 14 मार्च से 5 अप्रैल तक मिलिट्री स्टेशन हिसार मे होगी. इससे पहले यह भर्ती 1 से 12 मार्च तक राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आयोजित करने के लिए तय की गई थी किन्तु, अब यह भर्ती हिसार में होगी.

ARMY BHARTI

जानें, कैसे प्राप्त करनी होगी अधिक जानकारी

इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in/default.aspx की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के पश्चात अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ख़ास तौर पर भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए विभाग की ओर से इच्छुक उम्मीदवारो के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया है कि उम्मीदवारो को कोरोना जांच करवा कर कोरोना वायरस मुक्त प्रमाण पत्र अपने साथ ले कर आना होगा. साथ ही साथ कहा गया है कि सभी उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति होनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें रैली में भाग नहीं लेने दिया जाएगा. दस्तावेज के इस अभाव में उनका नाम रैली से रद्द कर दिया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सेना भर्ती कार्यालय ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी दलालों या जालसाजों के चंगुल में न आएं, वें उनसे दुर रहे. इससे सेना भर्ती में पुरी तरह से पारदर्शिता रहेगी.

जानें, रैली में हिस्सा लेने के लिए क्या होंगे ज़रूरी दस्तावेज़

यहां हम आपको विशेष रूप से बता दें कि अगर कोइ भी इच्छुक उम्मीदवार इस रैली में हिस्सा लेना चाहता है तो उन्हें ज़रूरी कागजात को लेकर आने होंगे. ऐसे में उम्मीदवार रैली मैदान में दसवीं व 12 वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्रों, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र की कापी, जाति प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र जरूर ले कर आएं. अगर कोई एनसीसी धारक है तो फिर वह मूल प्रमाण साथ लेकर आए. खेलकूद प्रमाण पत्र प्राधिकृत फेडरेशन के द्वारा निर्गत किया हुआ होना चाहिए. खेल कूद प्रमाण रैली तिथि से केवल दो सालों के भीतर का ही मान्य होगा.

  • जारी किए गए विज्ञापन पर पहले भी में बताया गया था कि उम्मीदवार को 20 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो ग्राफ लेकर आनी होगी और यह 3 महीने से पुराने फोटो नहीं होने चाहिए.
  • 21 वर्ष से कम उम्मीदवार को अविवाहित होने का प्रमाण -पत्र पेश करना अनिवार्य होगा.
  • जिस पर स्वयं के, माता -पिता व सरपंच के हस्ताक्षर होने भी आवश्यक होगा.
  • सभी उम्मीदवार अपना एफिडेविट रैली नोटिफिकेशन में दिए गए सैंपल के मुताबिक़ ही बनवा कर वहां मौके पर प्रस्तुत करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit