हिसार | अभिनेत्री मेहरीन कौर पीरजादा से सगाई टूटने के बाद भव्य बिश्नोई अब पढ़ाई में अपना मन लगाएंगे. वह अमेरिका के हार्वर्ड केनेडी स्कूल (Harvard Kennedy School) से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करेंगे. भव्य बिश्नोई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. भव्य बिश्नोई के ट्वीट को पिता कुलदीप बिश्नोई ने री ट्वीट करते हुए आशीर्वाद भी दिया. भव्य की डिग्री 2023 में पूरी होगी. भव्य को प्रियंका गांधी का बेहद करीबी माना जाता है. प्रियंका भव्य के लिए हिसार में प्रदर्शन भी कर चुकी है. भव्य राजनीति से ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई को पूरी करने अमेरिका जा रहे हैं.
भव्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमस्कार, मुझे आपको बताने में हर्ष है कि मैं हार्वर्ड जा रहा हूं. यह पढ़ाई भारत और हरियाणा की सेवा करने में काम आएगी. आप मुझे आशीर्वाद दे’. पिता कुलदीप बिश्नोई ने री-ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ढेरों शुभकामनाएं. आपने हमेशा हमारा गौरव बढ़ाया है. स्कूल में सबसे अव्वल आने की बात हो, चाहे लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स हो या ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उत्तीर्ण होने की. मुझे पूरा विश्वास है कि आप हार्वर्ड में भी प्रथम आएंगे और उच्च शिक्षा जनता की सेवा में लगाएंगे.’
जुलाई में टूटी थी सगाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा की सगाई जुलाई में टूटी थी. आपको बता दें कि इसी साल मार्च में दोनों की सगाई हुई थी. मेहरीन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. मेहरीन ने अपने ट्वीट में सगाई टूटने की बात कही और इसे सहमति से लिया फैसला बताया था.
2019 में लड़ चुके हैं चुनाव
भव्य बिश्नोई 2019 में लोकसभा चुनाव हिसार सीट से लड़ चुके हैं. भव्य उस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. हिसार सीट पर भव्य के दादा स्व. भजनलाल और पिता कुलदीप बिश्नोई सांसद रह चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!