रेवाड़ी के बाद अब हिसार से दो कोविड कैदी जाली काटकर फरार, मचा हड़कंप

हिसार । यादव  धर्मशाला में बनाएं गए अस्थाई कोविड सेंटर से कमरे की जाली काटकर बुधवार शाम दो कैदी फरार हो गए. वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना की सूचना पड़ाव चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों कैदी कोरोना संक्रमित होने के चलते यहां एडमिट किए गए थे. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक एक कैदी सिरसा व दूसरा दादरी के अटेली का रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

hisar jail

(प्रतिकात्मक तस्वीर)

पड़ाव चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शहर के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने एरिया में वाहन चैकिंग के सख्त निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमित केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ समय पहले ही यादव धर्मशाला व जाट धर्मशाला में 30-30 बेड के कोविड सेंटर बनाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से यहां मेडिकल टीम लगाई गई थी. लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से दो कैदी भागने में सफल रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit