हरियाणा के हिसार में बनेगा नया ऐतिहासिक स्थल, अब राखीगढ़ी की तर्ज पर होगा विकसित

हिसार | हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले के ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा को अब एक नई पहचान मिलेगी. प्रदेश सरकार ने राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा को विकसित करने का फैसला लिया है और इस संबंध में पुरातात्विक स्थल की खुदाई के लिए MOU साइन किया गया है. नए साल से पहले अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Hisar News

बता दें कि इसी साल 25 अगस्त को सीएम मनोहर लाल द्वारा केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्री जी. किशन रेड्डी को अग्रोहा टीले की खुदाई करने हेतु अनुरोध पत्र भेजा था. इसके बाद, 8 सितंबर को निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा महानिदेशक ASI, भारत सरकार को राखीगढ़ी मॉडल पर खुदाई करने के लिए पुनः अनुरोध किया गया था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दिसंबर अंत तक काम शुरू होने की संभावना

इसपर प्रवीण कुमार मिश्रा, निदेशक, पुरातत्व विभाग, भारत सरकार द्वारा गुण- दोष के आधार पर मूल्यांकन करने के उपरान्त हरियाणा सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 13 अक्टूबर 2023 को राखीगढ़ी मॉडल के आधार पर हरियाणा सरकार एवं एएसआई के संयुक्त तत्वावधान में खुदाई की अनुमति का ऐतिहासिक निर्णय कर तथा खुदाई से पूर्व GPS सर्वे की भी अनुमति प्रदान कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा डीजी ए. एस. आई. को ड्राफ्ट MoU की प्रति सहमति हेतु प्रेषित किए जाने पश्चात GPS सर्वे के लिए IIT कानपुर से प्रस्ताव प्राप्त हो गया है. इसपर दिसम्बर 2023 के अंत तक काम शुरू होने की संभावना जताई गई है.

प्राचीन सभ्यता के मिलेंगे प्रमाण

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण ने बताया कि महाराजा अग्रसेन का शासन 500 वर्ग मील तक फैला हुआ था. ऐसे में खुदाई कार्य शुरू होने पर महाराजा अग्रसेन कालखंड की वस्तुएं सामने आएगी. उन्होंने बताया कि अग्रोदक साम्राज्य जोकि सरस्वती से गंगा नदी के बीच फैला हुआ था और इसके अंतर्गत 18 गणराज्य आते थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit