आज हिसार से उड़ान भरेगी पहली एयर टैक्सी, मकर सक्रांति पर मिलेगा तोहफा

हिसार । आज से देश में पहली एयर टैक्सी की सेवा आरंभ होने जा रही है. 14 जनवरी से मकर संक्रांति के त्यौहार पर हिसार से चंडीगढ़ रूट पर हवाई टैक्सी सेवा शुरू होगी. इसकी पुष्टि झज्जर के कैप्टन वरुण सुहाग ने की है, जो एयर टैक्सी की शुरुआत कर रहे हैं. चंडीगढ़ से हिसार के लिए चार-सीटर उड़ान दोपहर 12 बजे के बाद उड़ान भरेगी. वही विमान हिसार से चंडीगढ़ लौटेगा. इसका किराया प्रति व्यक्ति 1755 रुपये होगा. 50 मिनट में हवाई टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ की दूरी तय करेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

FLIGHT

दो-तीन दिनों के बाद इन शहरों के लिए भी उड़ेगी एयर टैक्सी

चंडीगढ़ सेवा शुरू होने के बाद, दो से तीन दिनों के अंतराल के बाद देहरादून और फिर धर्मशाला के लिए सेवा शुरू हो जाएगी. इसके बाद अन्य स्थानों पर सेवा शुरू हो सकती है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए भी हवाई टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करे. हरियाणा के झज्जर के बेरी गांव के बेटे कैप्टन वरुण सुहाग इस सपने को पूरा करने जा रहे हैं. कैप्टन वरुण पूर्व थल सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग के भतीजे हैं. उनके पिता कर्नल रामपाल सुहाग हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सस्ते के साथ होगी समय की बचत

आमतौर पर, यदि आप हवाई अड्डे से उड़ान भरना चाहते हैं, तो यह महंगा भी है और इसमें भी काफी समय लगता है. एयर टैक्सी के साथ ऐसा नहीं है. आपको हवाई अड्डे पर 10 मिनट पहले पहुंचना है, सीमित सीटें हैं और उड़ान शुरू होती है. इसमें एक पायलट और तीन यात्री ले जा सकते हैं. कैप्टन वरुण की योजना है कि आने वाले समय में वह 26 विभिन्न मार्गों पर हवाई टैक्सी सेवा शुरू करेंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार से एयर टैक्सी का शेड्यूल

हिसार से चंडीगढ़- 50 मिनट लगेंगे और 1755 रुपये देने होंगे.

हिसार से धर्मशाला- डेढ़ घण्टा लगेगा और 2500 रुपये देने होंगे.

हिसार से देहरादून- सवा घण्टा लगेगा और 2500 रुपये देने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit