Hisar Airport: 10 हजार फीट लंबा बन रहा रनवे, मिट्टी में सीमेंट का घोल मिलाकर किया जा रहा तैयार

हिसार । विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता ने हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. बता दें कि हिसार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का कार्य पूरा हो चूका है, अब दूसरे चरण में 10000 फीट लंबे रनवे के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस रनवे का निर्माण 5 फरवरी 2021 से शुरू हुआ था,  जो मई 2022 तक पूरा हो जाएगा.

Hisar AirPort

165 करोड रुपए की लागत से की जाएगी तैयार 

वही हवाई अड्डे पर दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान एयरपोर्ट निदेशक एसएस बुधवार व पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ मांगेराम ने बताया कि इस परियोजना पर 165 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है. वही रनवे के निर्माण का कार्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार करवाया जा रहा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के निर्देशन में मिट्टी की जांच कार्य व अन्य मानकों के अनुरूप मिट्टी में सीमेंट का घोल मिलाकर मजबूत आधार तैयार कर कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. बता दे कि यह रनवे हवाई अड्डे से शुरू होकर धांसू रोड व बरवाला रोड को पार करते हुए सिरसा रोड के करीब समाप्त होगा. बरवाला रोड व धांसू रोड की यातायात व्यवस्था के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

संपूर्ण सुविधाओं के साथ हवाई अड्डे को बनाया जाएगा

विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. हिसार हवाई अड्डे को संपूर्ण सुविधाओं से विकसित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे का विस्तारीकरण करना व इससे संबंधित अन्य परियोजनाओं को स्थापित करने के उद्देश्य से जीएलएफ की 10000 एकड़ भूमि की मांग की गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उन्हें भी इस बारे में बताया जाएगा. एकीकृत विमान केंद्र के दूसरे चरण के सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए 2024 तक समय सीमा निर्धारित की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit