हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार हुआ हिसार एयरपोर्ट, इस महीने मिल सकता है उड़ानों के लिए लाइसेंस

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (Hisar Airport)से उड़ान शुरू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी है. डीजीसीए की टीम भी यहां पहुंच चुकी है, जिनका स्वागत प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने किया. टीम द्वारा यहां दो से तीन दिन रुक कर हवाई सेवाओं के लिए जरूरी मानकों की जांच की जाएगी.

Hisar AirPort

इस दौरान यदि ट्रायल सफल रहता है और एयरपोर्ट पर सभी मानक पूरे पाए जाते हैं, तो इसी महीने एयरपोर्ट को हवाई सेवा शुरू करने का लाइसेंस दिया जा सकता है. उसके बाद, यहां से विभिन्न शहरों के लिए उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उतारा गया सबसे बड़ा हवाई जहाज

बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एयरपोर्ट पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई जहाज लैंड करवाया गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि 3000 मीटर की नई हवाई पट्टी पर किसी बड़े हवाई जहाज की लैंडिंग हुई है. इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर माना जा रहा है. हालांकि, इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. अभी तक एयरपोर्ट को उड़ान शुरू करने का लाइसेंस नहीं मिला है, जिसे लेकर डीजीसीए की टीम 2- 3 दिन के लिए एयरपोर्ट पर आई थी, उन्हें निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली थीं और उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मुख्यमंत्री कर चुके हैं घोषणा

नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव सुधीर राजपाल 31 जुलाई तक फिनिशिंग काम पूरा करने के निर्देश दे चुके थे. जुलाई के महीने में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 3000 मीटर की नई हवाई पट्टी के साथ कैटेगरी टू की लाइट, एचएडीसी ऑफिस, पैरीमीटर रोड, फ्यूल स्टोर, एटीसी टावर, 33 केवी सब स्टेशन, टैक्सी वे, अप्रेन, एयरड्रम, टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने यहां से अयोध्या, जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने के बारे में घोषणा की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit