आज हिसार में इक्ट्ठा हुआ JJP का कुनबा, अजय चौटाला फिर चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

हिसार | आज हिसार में जननायक जनता पार्टी (JJP) की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें तमाम दिग्गज नेता एकत्रित हुए. फ्लेमिंगो टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हुई इस मीटिंग में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला समेत पार्टी के 8 विधायक पहुंचे. इस दौरान सभी नेताओं ने अजय चौटाला को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर सर्वसम्मति जताई.

ajay chautala

सीकर रैली का न्यौता

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन की शुरुआत में मीटिंग में उपस्थित तमाम लोगों को 25 सितंबर को चौ. देवीलाल जयंती पर सीकर में प्रस्तावित रैली का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि जिस भूमि से चौधरी देवीलाल सांसद बनकर उप प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे थे, आज हम सबका फर्ज बनता है कि उस भूमि पर लाखों की संख्या में हाजिरी लगाकर रैली को सफल बनाने का काम करें. ये रैली राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की मजबूत नींव रखने का कार्य करेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

किसानों की भलाई सबसे बड़ी प्राथमिकता

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीकानेर में किसान 2 दिन तक मूंगफली लेकर मंडियों में बैठे रहते हैं जबकि हरियाणा में 2 दिनों में किसान के खाते में पैसा आ जाता है. हमारी पार्टी किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. बहुत से लोगों ने किसान आंदोलन के दौरान कहा कि दुष्यंत को इस्तीफा दे देना चाहिए. हमारी सरकार में भागीदारी थी, तभी तो किसान का भलाई के लिए फैसले ले पाएं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार पेपर माफियाओं की सरकार बन गई है. पिछले डेढ़ साल में 17 भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं. मैं कल नागौर में था तो लोग अपनी आने वाली पीढ़ियों को लेकर चिंता में थे. नशा तस्कर इनके मंचों पर बैठते हैं.

चौधरी देवीलाल के साथियों को लेकर आओ

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक- एक साथी को पार्टी से जोड़ने का काम करों तभी पार्टी का ग्राफ बढ़ेगा. चौधरी देवीलाल के पुराने साथी है, उन्हें वापस पार्टी से जोड़ने का काम करो. उनसे जुड़े परिवारों को पार्टी से जोड़ों. दूसरे पार्टी में बैठे दोस्तों को JJP में लेकर आओ.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

राजस्थान चुनावों के लिए JJP पार्टी ने नारा दिया है कि चाबी का निशान होगा, मुख्यमंत्री किसान होगा. किसान की लड़ाई लड़ोंगे, तब मजबूत होंगे. आप लोग दो महीने दिन- रात पार्टी के लिए मेहनत करते हो तो राजस्थान में विधानसभा का ताला जजपा पार्टी की चाबी खोलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit