हिसार। किसान आंदोलन में पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी, आम आदमी पार्टी का हिसार से लोकसभा अध्यक्ष अनूप चानौत है. जो हांसी के चानौत गांव का रहनेेे वाला है. बता दें कि अनूप के पिता बलबीर दोहन पेशे से किसान है, वह गांव में रहकर ही खेती बाड़ी का काम करते हैं. परिवार में अनूप का एक बड़ा भाई है और दो बहने हैं. अनूप अपने भाई बहनों में सबसे छोटा है. वह तकरीबन 10 साल से आम आदमी पार्टी से जुड़ा था.
जानिए अनूप चानौत और अरविंद केजरीवाल के संबंध के बारे में
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अनूप ने अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार भी किया था. बता दें कि अनूप चानौत को 2019 के हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बरवाला विधानसभा से टिकट मिला था. मगर किसी वजह से उनका फार्म निरस्त हो गया था. इसके बाद अनूप किसान आंदोलन से जुड़े और शुरू से ही दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर धरने पर रहे. वे अक्सर फेसबुक पर दिल्ली बॉर्डर के आंदोलन की तस्वीरें पोस्ट किया करते है. हरियाणा में अनूप आम आदमी पार्टी का जाना माना चेहरा है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से अनूप चानौत का गहरा नाता है.
अनूप के बुलावे पर ही अरविंद केजरीवाल हांसी उनके गांव आए थे. बता दें कि दिल्ली में जब अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ रामलीला मैदान में आंदोलन किया था, तब अनूप हिसार से गया और वहां वॉलिंटर के रूप में सेवा की थी. वहीं पर वह केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया . उसके बाद केजरीवाल अन्ना हजारे से अलग होकर राजनीति में आए, तब अनूप भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. कुछ साल पहले अनुप ने अपने गांव के पास ही ढाबा खोला था, कुछ साल तक राजनीति के साथ ढाबा भी चलाया.
वीडियो शेयर करके खुद को बताया निर्दोष
अनूप किसान आंदोलन शुरू होने के बाद बहुत कम गांव आए, वह अधिकतर दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर रहते हैं. अनूप और अंकुर सांगवान गुरनाम चढूनी के भी नजदीकी रहे हैं . जब भी टिकरी बॉर्डर पर चढूनी आए हैं, तो अनुप हमेशा उनके नजदीक रहा है. शुरुआत में वह भूख हड़ताल में भी शामिल रहा. युवती की मौत से पहले यहां से गायब हो गया. उन्होंने सबसे पहले टिकरी बॉर्डर के पास सड़क पर दीवार बनाकर पक्का ठिकाना बनाया था, इसी में बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप है. हालांकि थोड़े दिन पहले इस तंबू को तोड़ दिया गया था. अनूप चानौत ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और किसी और को आरोपित बताते हुए छेड़खानी होने की बात को कबूला है. अनूप पर जल्दी शिकंजा कसने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!