हिसार | हरियाणा के हिसार का लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) और इसके संबद्ध कॉलेजों में वीएलडीडी (VLDD) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, डीवीएलटी पाठ्यक्रम के लिए, एनईईटी (यूजी) स्कोर प्रवेश का आधार होगा. दोनों पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई तक जारी रहेगी.
साइंस के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
साइंस स्ट्रीम के 12वीं पास छात्र लुवास में पशु चिकित्सा और पशुधन विकास डिप्लोमा पाठ्यक्रम (वीएलडीडी) और पशु चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (डीवीएलटी) में प्रवेश के लिए परीक्षा देते हैं. 10वीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक और 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी विषय के साथ पास विद्यार्थी इस डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें जिन लोगों को सरकारी कोटे की सीटें नहीं मिलती हैं. वे भी निजी या प्रबंधकीय कोटे की सीटों पर प्रवेश ले लेते हैं.
लेट फीस के साथ 4 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, एडमिशन के लिए 1 जुलाई से 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद, 4 अगस्त तक लेट फीस (600 रुपये) के साथ आवेदन होगा.
परीक्षा केंद्र में लानी होगी अपलोड की गई फोटो की एक प्रति
वीएलडीडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदक को परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन फॉर्म में भरे गए फोटो के समान फोटो की एक प्रति लानी होगी. पोस्टकार्ड फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!