सेना में भर्ती के लिए 20 मार्च तक करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन, इन बातों का खास ख्याल रखें अभ्यर्थी

हिसार | अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती 2023 के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गई है. भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद जिले से अभ्यर्थी अब 20 मार्च तक सेना में विभिन्न पदों के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Agneepath scheme

भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक ने बताया कि अब प्रथम चरण में अभ्यर्थियों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसका आयोजन साल में एक बार होगा. इस परीक्षा के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार होगी और इस लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के विभिन्न पदों जनरल ड्यूटी, लिपिक, तकनीकी, ट्रेड्समैन, हवलदार, सर्वेयर आदि के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है.

अपनी पसंद का चुन सकते हैं परीक्षा केंद्र

कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा का माध्यम इंग्लिश, हिंदी और सामान्य भाषा होगी. अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के 5 परीक्षा केंद्रों का चुनाव करना होगा. उन्होंने बताया कि अब ITI से एक साल से तीन साल के डिप्लोमा होल्डर और कक्षा दसवीं व बारहवीं पास अभ्यर्थियों को अलग- अलग श्रेणी के अनुसार 20 से 50 तक अंक दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

साइबर कैफे पर रजिस्ट्रेशन कराने से बचें

अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करते समय साइबर कैफे की बजाय अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर से रजिस्ट्रेशन करें. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय साइबर कैफे संचालक अपनी Email ID और मोबाइल नंबर दर्ज कर देते हैं जिससे एडमिट कार्ड और अन्य सूचनाएं मिलने में अभ्यर्थियों को परेशानी होती हैं और उन्हें बार- बार भर्ती कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

कर्नल मोहित ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कराएं क्योंकि एक बार विवरण दर्ज हो गया तो फिर उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान अनेक असुविधाएं होने के साथ- साथ उनकी व्यक्तिगत सूचना लीक होने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में साइबर कैफे पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने से बचें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit