हिसार | भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के अंतर्गत भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है. अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.com पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च है. चयन परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित होगी.
दो चरणों में होगी भर्ती परीक्षा
हिसार सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मोहित सिंह (सेना मेडल) ने बताया कि अग्निपथ योजना में ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 250 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा. भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए दो चरणों में होगी. पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा तथा दूसरे चरण में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
इन जिलों के युवा ले सकेंगे भाग
निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि हिसार, जींद, फतेहाबाद व सिरसा जिले के जिन युवाओं का जन्म 01 अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है, वे आवेदन करने के योग्य होंगे. शेक्षणिक योग्यता की बात करे तो ऐसे युवा जिन्होंने दसवीं या बारहवीं क्लास पास की है या बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं और अभी उनके रिजल्ट नहीं आए हैं वे युवा भी आवेदन करने के पात्र हैं. बशर्ते वे अन्य औपचारिकताओं को पूरा करते हो.
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेडमैन (आठवीं पास) के पद सभी आर्मफोर्स के लिए हैं. निदेशक ने बताया कि आईटीआई पास योग्य उम्मीदवारों के लिए बोनस अंक भी तय किए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!