हिसार । हिसार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा केंट परिसर में 20 फरवरी से 31 मार्च तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. यह भर्ती सिरसा, जींद, फतेहाबाद,हिसार के युवाओं के लिए होगी. बता दें कि इस भर्ती में सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक( लिपिक /सैनिक स्टोरकीपर तकनीकी ) औऱ सैनिक( ट्रेडरसमैन) आदि श्रेणी के लिए ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.
रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए देखिए जरूरी दस्तावेज
सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड होना जरूरी है. जिन उम्मीदवारों को रैली में भाग लेना है. उनके लिए 8वीं,10वीं,12वीं, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र, धर्म और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र,शपथ प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र तथा अविवाहित प्रमाण पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा.साथ ही उम्मीदवार को एनसीसी धारक मूल प्रमाण,खेल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर्स, हरियाणा द्वारा जारी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट सैनिक भूतपूर्व सैनिक आदि के प्रमाण पत्र भी पेश करने होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग के समय दिखानी होगी. सभी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ साथ दो-दो प्रतिलिपिया भी प्रस्तुत करनी होगी.
रैली में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार इन बातों का ध्यान रखें
- उम्मीदवारों को 20 रंगीन पासपोर्ट फोटो अभी खिंचवाई हो, जिन पर उनके नाम और दिनांक छपे हो अपने साथ लाने होंगे.
- अगर कोई उम्मीदवार सिख है तो उनकी फोटो पगड़ी या पटका में होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों की फोटो कंप्यूटराइज न हो, फोटो आगे की तरफ से सत्यापित न हो.
- आर्मी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स साथ लाना अनिवार्य है.
- सभी उम्मीदवारों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. सभी उम्मीदवार पर्याप्त मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइजर साथ लाए.
- प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी दलाल के माध्यम से आप भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो सकते. इसलिए बेवजह अपना पैसा और समय बर्बाद ना करें.