हिसार में बेहतरीन टैलेंट, हिसार अभिनय में देश के टॉप इलेवन शहरों में -राजपाल यादव

हिसार । अभिनय से संबंधित लोगों की बात करें तो भारत देश में हिसार शहर टॉप 11 शहरों में है. हिसार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन टैलेंट मौजूद है. हिसार के रंग कर्मियों और कलाकारों की प्रशंसा करते हुए बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने यह बात कही है.

अभी हाल ही में अग्रणी नाट्य संस्था अभिनय रंगमंच के द्वारा बाल भवन में नाट्य उत्सव आयोजित किया गया था. उत्सव में अभिनेता राजपाल यादव मुख्य अतिथि के रुप में आए थे. उन्होंने इस उत्सव में अपने जीवन की सफलता के बारे में बताते हुए बाल भवन में उपस्थित सभी दर्शकों से कहा कि जीवन में बीज बनना चाहिए ताकि जहां भी गिरो वहीं पेड़ बन जाओ.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

RAJPAL YADAV

यह कहते हुए उन्होंने हिसार की अनेक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया और प्रशासन से नाट्य उत्सव की स्टेज के जरिए अपील की कि प्रशासन हिसार के बाल भवन को एक ऑडिटोरियम के रूप में विकसित करवाएं जिससे यहां होने वाली रंग कर्मियों और कलाकारों की प्रतिभा को बड़ी संख्या में लोग आकर देख सकें. उन्होंने वरिष्ठ रंगकर्मी मनीष जोशी और बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा में अपनी दोस्ती के संबंध में बताया. इसके साथ ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और भारतेंदु नाट्य अकादमी, दिल्ली से लेकर मुंबई तक के सफर के संबंध में उपस्थित दर्शकों से बातें शेयर की.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

संस्कार भारती, स्टेज ऐप, हरियाणा कला परिषद, सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस नाट्य उत्सव में आए राजपाल यादव जी ने कहा कि अपने से बड़ों की संगत में रहकर ही मैंने छोटो से प्यार पाना , दोस्ती करना और लड़ना भी सीखा है और इस बारे में भी बताया कि उन्होंने कैसे अपनी छोटी हाइट को सफलता की हाइट तक पहुंचाया. उन्होंने पहले तो नाट्य उत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति देखी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

गंगा तेरा पानी निर्मल नामक नाटक की प्रस्तुति कलाकारों ने दी. इस प्रस्तुति को राजपाल यादव जी ने बहुत सराहा. इस उत्सव में बांसुरी का वादन पंडित चेतन जोशी द्वारा किया गया. इस मौके पर राखी जोशी से लेकर शहर के रंगकर्मी से लेकर अभिनय के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाएं उपस्थित रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit