हिसार | हरियाणा में भजनलाल परिवार और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के बीच रिश्तों में खटास नजर आ रही है. पिछले साल जहां जन्माष्टमी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर को बुलाया गया था, लेकिन अब की बार उन्हें छोड़कर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बुलावा भेजा गया है.
कार्यक्रम से पूर्व CM की रहेगी दूरी
बता दें कि 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा. इसको लेकर बिश्नोई समाज अभी से तैयारी में जुट गया है. इसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई करेंगे. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर की कार्यक्रम से दूरी चर्चा का विषय बन चुकी है. बता दें कि बिश्नोई परिवार पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा हिसार में दिए गए एक बयान से आहत हुआ था, जिस कारण बिश्नोई समाज के इलाकों में बीजेपी की बुरी तरह हार हुई.
इस बयान के बाद उपजा था मनमुटाव
10 अप्रैल 2024 को भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रचार करने हिसार आए थे. वहां कैमरी गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल ने कहा, “मैं आपको एक पुराना किस्सा बता रहा हूं. हालांकि, मैं इसमें शामिल नेता का नाम नहीं बताऊंगा. उसी इलाके (हिसार जिले) का एक व्यक्ति चंडीगढ़ में उनके नेता के पास गया और शिकायत की कि गांव के पटवारी ने फर्द (भूमि रिकॉर्ड की नकल) जारी करने के लिए उससे 100 रुपये की रिश्वत ली है.
इस पर नेता ने उस व्यक्ति से पूछा कि चंडीगढ़ आने में आपका कितना खर्च हुआ? तो उसने कहा कि चंडीगढ़ आने में उसे 200 रुपये खर्च हुए और 2 दिन भी बर्बाद हुए. यह सुनने के बाद नेता ने उस व्यक्ति को डांटते हुए कहा कि जब उसने कम पैसे देकर अपना काम करवा लिया तो चंडीगढ़ आने के लिए 200 रुपये क्यों बर्बाद किए?”
आदमपुर में बीजेपी को मिली थी शिकस्त
खट्टर द्वारा सुनाए गए इस किस्से को पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी बात को लेकर बिश्नोई परिवार में नाराजगी व्याप्त है. यही कारण रहा कि पिछले 56 सालों से भजनलाल परिवार का गढ़ कहे जाने वाले आदमपुर में इन लोकसभा चुनावों में भाजपा को करारी हार मिली थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!