हिसार | हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. प्रदेश के पहले हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hisar Airport) से हवाई उड़ान शुरू होने का सपना अब बहुत जल्द साकार होने जा रहा है. इस एयरपोर्ट का लाईसेंस बनकर तैयार हो गया है और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया जल्द ही इसे जारी कर सकती हैं. लाइसेंस मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2025 यानि नए साल से हवाई उड़ान शुरू होने का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा.
44 आपत्तियां हुई दूर
हिसार एयरपोर्ट से 44 आपत्तियां भी दूर कर ली गई है, जो लाईसेंस मिलने में रूकावटें खड़ी कर रही थी. साथ ही, हरियाणा सरकार ने फायर ट्रैवल व्हीकल का भी इंतजाम कर लिया है. एयरपोर्ट के लिए लाईसेंस मिलने में यह भी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी, जो अब दूर हो गई है.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के नियमानुसार, एयरपोर्ट संचालन के लिए कम- से- कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की उपस्थिति अनिवार्य होती है, लेकिन हिसार एयरपोर्ट पर इसकी संख्या एक ही थी. अब एक और फायर ट्रैवल व्हीकल केरल के कोचीन एयरपोर्ट से लाया गया है. बाकी एयरपोर्ट के लिए बिजली, पानी, सिक्योरिटी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहले ही पूरा किया जा चुका है.
PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर- कमलों द्वारा हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान का शुभारंभ करवाना चाहती है. कल हिसार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद कहा था कि पीएम मोदी ही हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही, पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट पर पैसेंजर टर्मिनल का शिलान्यास भी कर सकते हैं.
5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा
पहले चरण में हिसार एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना बनाई गई है. इसमें हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद और अयोध्या के लिए हवाई उड़ान शुरू की जाएगी. हरियाणा सरकार सबसे पहले अयोध्या के लिए हवाई उड़ान शुरू करेगी. यह देश का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट होगा. यहां रात में भी हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे. इस एयरपोर्ट पर 1300 एकड़ जमीन पर ड्राई और कार्गो पोर्ट विकसित होंगे. यहां पर 10 हजार फीट लंबे रनवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!